Advertisment

यशवंत सिन्हा का आरएसएस पर निशाना, कहा- कार्यक्रम में किसी को बुला ले, बदलेगा नहीं संघ

यशवंत सिन्हा ने सोमवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मांग साबित करती है कि संघ कभी नहीं बदलेगा भले ही वह प्रख्यात लोगों को अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित कर अपनी छवि सुधारने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यशवंत सिन्हा का आरएसएस पर निशाना, कहा- कार्यक्रम में किसी को बुला ले, बदलेगा नहीं संघ

यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री

Advertisment

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मांग साबित करती है कि संघ कभी नहीं बदलेगा भले ही वह प्रख्यात लोगों को अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित कर अपनी छवि सुधारने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें.

कर्ज से लदी कंपनी आईएल एंड एफएस का सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जाने के स्पष्ट संदर्भ में, यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश 'भुगतान संकट' का सामना कर रहा है क्योंकि जीवन बीमा निगम के माध्यम से एनबीएफसी और बैंकों को 'उबारने' के लिए सार्वजनिक धन का 'दुरुपयोग' किया जा रहा है.

अकोला जाने के क्रम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व बीजेपी नेता ने संसदीय कानून की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख की मांग की वैधता पर सवाल उठाया. वह मंगलवार को अकोला में किसानों की एक रैली को संबोधित करेंगे. 

उन्होंने कहा, 'जब उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे पर सुनवाई की जा रही है तो संसद से कानून कैसे पारित किया जा सकता है.' 

उन्होंने कहा, 'इसका (भागवत के बयान का) अर्थ है कि आप उच्चतम न्यायालय को अपना फैसला सुनाने से रोकना चाहते हैं. हालांकि मैंने भाजपा छोड़ दी है लेकिन (मुझे पता है) बीजेपी का रुख यह है कि इस मुद्दे का हल आम सहमति से या अदालत के फैसले के माध्यम से किया जाना चाहिए.'

सिन्हा ने कहा कि इस मामले की सुनवाई न्यायालय में हो रही है और उन्हें फैसले का इंतजार करना चाहिए.

सिन्हा ने कहा कि आरएसएस ने अपनी छवि में सुधार के प्रयासों के तहत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, रतन टाटा और अन्य को आमंत्रित किया. लेकिन आरएसएस प्रमुख का बयान साबित करता है कि यह (संगठन) कभी नहीं बदलेगा.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'यह कहना कठिन है कि कौन जीतेगा.'

राजस्थान में बीजेपी की संभावनाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सिन्हा ने उस राज्य के एक निवासी के साथ अपनी बातचीत का हवाला दिया.

और पढ़ें- सीबीआई रिश्वतकांड: पीएम मोदी ने चीफ और डिप्टी चीफ को समन किया, डिप्टी एसपी गिफ्तार

उन्होंने कहा, 'उस व्यक्ति की राय था कि भाजपा राजस्थान में हार जाएगी.'

Source : News Nation Bureau

latest-news mumbai Yashwant Sinha Mohan Bhagwat RSS chief Ram Temple RSS Chief Mohan Bhagwat headlines bhagwats ram temple law ram temple law cmcm
Advertisment
Advertisment
Advertisment