पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणव मुखर्जी और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जैसी हस्तियों को अपने विजयादशमी कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बना चुके राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) इस बार एचसीएल के संस्थापक-चेयरमेन और पद्म भूषण से सम्मानित शिव नाडार (HCL Chief Shiv Nadar) को आमंत्रित किया है. 8 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विजयदशमी (Dussehra) कार्यक्रम में शिव नाडार (HCL Chief Shiv Nadar) मुख्य अतिथि होंगे. यह कार्यक्रम संघ के नागपुर मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. आरएसएस (RSS) के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ेंः Daughter's Day 2019: साक्षी मलिक के पिता का खत आपको मिला क्या? नहीं, तो देखें Video
आरएसएस (RSS) के इस वार्षिक आयोजन पर राजनीतिक विश्लेषकों की नजर रहती है. विजयदशमी पर आरएसएस प्रमुख के भाषण में संघ के साथ-साथ उससे जुड़े संगठनों का आने वाले समय का एजेंडा सामने आता है. RSS के नागपुर के महानगर संचालक राजेश लोया ने कहा, ‘एचसीएल (HCL) के संस्थापक और चेयरमेन शिव नाडार 8 अक्टूबर को रेशमीबाग मैदान में होने वाले विजयदशमी (Vijayadashami) कार्यक्रम में चीफ गेस्ट होंगे.’
यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी की इस पाकिस्तानी राखी बहन ने इमरान खान के नाक में किया दम
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणव मुखर्जी भी संघ के इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर संघ प्रमुख भागवत के साथ मंच साझा कर चुके हैं. आरएसएस के मंच से प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि वह यहां राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति समझाने आए हैं. प्रणव के इस प्रोग्राम में शामिल होने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने बयानबाजी की थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो