वृंदावन में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) परिवार की समन्वय बैठक रविवार को खत्म हुई। यह बैठक तीन दिनों तक चली है। बैठक में आरएसएस के करीब 35 संबंधित संगठनों ने हिस्सा लिया।
आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने चर्चा में कहा कि डोकलाम विवाद पर सरकार ने काफी साहस भरा कदम उठाया। वहीं बेरोजगारी को उन्होंने सार्वजनिक मुद्दे के तौर पर मोदी सरकार का बचाव किया।
वहीं नोटबंदी के मुद्दे पर आरएसएस ने कहा कि सरकार के इस कदम से आगामी लंबे समय में अच्छे रिजल्ट्स देखने मिलेंगे। बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ने नोटबंदी पर आंकड़े जारी किए थे। इस आंकड़ों पर विपक्ष समेत सभी ने सरकार को आड़े हाथों लिया था।
और पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ के बाद 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
वृंदावन के केशव धाम में आरएसएस के पदाधिकारियों ने तीन दिन देश के हवा-पानी को बहुत करीब से जांचा और परखा। बीजेपी की सरकारें जनता की कसौटी पर खरी उतर रही हैं कि नहीं। कहां कमी रह गयी है और कहां बेहतर कर सकती हैं। इन मुद्दों पर जहां जरुरत रही वहीं नसीहत भी दी गई।
केशव धाम की चारदिवारी में आरएसएस ने बढ़ती बेरोजगारी और कई राज्यों में हो रही हिंसा रोकने में नाकाम रही बीजेपी सरकार के पेंच कसे लेकिन मीडिया के सामने मोदी सरकार का बचाव भी किया।
और पढ़ें: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, एक ही हालत गंभीर
मनमोहन वैद्य के मुताबिक आरएसएस के इस समन्वय मीटिंग में कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ। जो भी प्रस्ताव पास होंगे वो आरएसएस की कार्यकारिणी की भोपाल में होने वाली मीटिंग में पास किये जायेंगे।
Source : News Nation Bureau