ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, सिर्फ 400 रुपये में होगा कोरोना का RT-PCR टेस्ट

ओडिशा सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कोरोना के आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR) का रेट 400 रुपये तय कर दिया है. ओडिशा देश का ऐसा इकलौता राज्य बन गया है जहां इस टेस्ट की कीमत 500 रुपये से कम है. इसे लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona RT PCT Test

ओडिशा में सिर्फ 400 रुपये में होगा कोरोना का RT PCR टेस्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ओडिशा सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कोरोना के आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR) का रेट 400 रुपये तय कर दिया है. ओडिशा देश का ऐसा इकलौता राज्य बन गया है जहां इस टेस्ट की कीमत 500 रुपये से कम है. इसे लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. इससे पहले दिल्ली और गुजरात सरकार ने भी कोरोना के आरटी पीसीआर टेस्ट के दाम में कटौती की थी. हालांकि ओडिशा में भी फिलहाल सबसे सस्ता टेस्ट हो रहा है. 

अन्य राज्यों में क्या रेट हैं:

1.कर्नाटक

कर्नाटक सरकार की ओर से भेजे गए नमूनों की कीमत 800 रुपये है. वहीं पर अगर आप खुद प्राइवेट लैब से जांच कराना चाहते हैं तो यह कीमत 1200 रुपए होगी, घर पर जाकर लिए गए नमूनों की जांच के लिए 1200 रुपए.

2. केरल

केरल सरकार ने कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 2750 रुपए से घटाकर 2100 रुपए कर दी है.

3. आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में सरकारी और निजी क्लीनिकों में परीक्षण किए गए नमूनों की जांच के लिए कीमत 750 रुपए है.

4. तेलंगाना

तेलंगाना में सरकारी और निजी क्लीनिकों में टेस्ट किए गए नमूनों की जांच के लिए एक ही कीमत है. यह कीमत 2200 रुपये है. वहीं पर अगर घर पर जाकर जांच की गई है तो यह कीमत  2800 रुपए होगी.

5. झारखंड

झारखंड सरकार द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट की बढ़ी हुई कीमत घटाकर 1050 रुपए कर दी गई है.

6. असम

असम में आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 2200 रुपये है.

7. राजस्थान

राजस्थान सरकार ने शनिवार को ही आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत 1200 रुपये से घटाकर 800 रुपए कर दी है. 

8. उत्तराखंड

पिछले सप्ताह ही उत्तराखंड में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत  घटाकर 800 रुपये की गई है.

9. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत 1600 रुपये है.

10. दिल्ली

दिल्ली में अब यह जांच महज 800 रुपये में की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

corona-virus ओडिशा सरकार कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर Corona RT PCR test odisha corona test
Advertisment
Advertisment
Advertisment