Advertisment

NIT में प्रवेश के लिए नियमों में दी जाएगी ढील : HRD मंत्री

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि NIT और केंद्र से सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमों में बदलाव किया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक

रमेश पोखरियाल निशंक।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि NIT और केंद्र से सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को छात्रों के लिए सरल बनाया गया है. 

पोखरियाल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हुई परिस्थितियों को देखते हुए सेंट्रल सीट एलॉकेशन बोर्ड ने तय किया है कि इस संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE मेन 2020 पास अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा में केवल पास सर्टिफिकेट की जरूरत होगी.

इसमें उनके अंकों को नहीं देखा जाएगा. इससे पहले एनआईटी और केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करने के साथ 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी अंक या क्वालिफाइंग एग्जाम के टॉप 20 परसेंटाइल में होना आवश्यक था.

Source : News Nation Bureau

Nit Ramesh Pokharial Nishank MHRD
Advertisment
Advertisment
Advertisment