कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो चुके हैं. इसी मौके पर किसान आज सभी राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं. वहीं किसान एकता मोर्चा द्वारा ट्वीटर अकाउंट से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की अफवाह उड़ाई गई. जबकि टिकैत इस वक्त गाजीपुर बॉर्डर पर हैं. दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर भारी में संख्या किसान मौजूद हैं. राकेश टिकैत सुबह से ही बॉर्डर पर बैठ मीडिया से बात कर रहे हैं और बॉर्डर पर आए किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. किसानों की एक टीम दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल से मुलाकात करने पहुंची हुई है. इसी दौरान किसान एकता मोर्चा ने एक ट्विटर अकाउंट से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की बात कही जाने लगी, देखते ही देखते बॉर्डर पर मौजूद लोग समझ नहीं सके कि ये कैसे सम्भव है.
यह भी पढ़ेः अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा भारत, एक हफ्ते में 4 करोड़ को Corona Vaccine
हालांकि किसान एकता मोर्चा का ये पेज वेरिफाइड नहीं है. वहीं राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि, "मेरी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं, मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं और सब सामान्य है." दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी साफ कर दिया है की, "ये खबर गलत है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी." किसानों के 7 महीने पूरे होने और 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई आपातकाल की बरसी पर किसानों ने राज्यपालों को ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम बनाया है.
यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी से कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ का खतरा
कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही किसान आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है. मांग न माने जाने की स्थिति में किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच की चेतावनी दी है. जिसको लेकर दिल्ली-यूपी के बॉर्डर ( Delhi-UP Border ) पर ट्रैक्टरों ट्रॉलियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. गौरतलब है कि तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिनों में समाधान के लिए कई दौर की बैठकें हुई थीं, लेकिन कोई हल नहीं निकला था. किसान इन तीनों कानूनों में संशोधन को तैयार नहीं हैं, बल्कि उनको को वापस लेने की जिद पर अड़े हैं. जबकि मोदी सरकार कानूनों में संशोधन को तैयार है.
HIGHLIGHTS
- एक ट्वीटर अकाउंट से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की अफवाह उड़ाई गई
- राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि, "मेरी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं, मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं
Source : IANS/News Nation Bureau