Advertisment

'मेक इन इंडिया' के तहत भारत के साथ मिलकर मिग 29 K फाइटर जेट बना सकती है रूसी कंपनी

रूस की युद्धक विमान बनाने वाली कंपनी मिग भारतीय कंपनी के साथ मिलकर इंडियन नेवी के लिए मिग 29 फाइटर विमान बना सकती है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'मेक इन इंडिया' के तहत भारत के साथ मिलकर मिग 29 K फाइटर जेट बना सकती है रूसी कंपनी

मिग फाइटर जेट (फाइल फोटो)

Advertisment

रूस की युद्धक विमान बनाने वाली कंपनी मिग भारतीय कंपनी के साथ मिलकर इंडियन नेवी के लिए मिग 29 फाइटर विमान बना सकती है। इस बात के संकेत खुद मिग कंपनी के सीईओ ने दी है।

रूसी सैन्य विमानन फर्म मिग ने कहा, 'ये सिर्फ तकनीक का ट्रांसफर भर नहीं है बल्कि भारत की जरूरतों को देखते हुए हम संयुक्त रूप से मिग 29 K जेट को भारतीय कंपनी के साथ मिलकर विकसित करना चाहते हैं।

मिग सीईओ इल्या तारासेनको ने कहा, कंपनी जल्द ही संयुक्त रूप से मिग 29 K को विकसित करने के लिए एक प्रस्ताव मोदी सरकार के सामने पेश करेगी। इस प्रस्ताव के सभी पहलुओं पर कंपनी काम कर रही है। कंपनी ने कहा है साथ मिलकर काम करने से दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आएगी।

तारासेनको ने कहा, हम लंबे समय तक कैसे मेक इन इंडिया के माध्यम से एक दूसरे की मदद कर सकते हैं इसके विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के बजौर इलाके में बड़ा बम धमाका, अबतक 7 लोगों की मौत, कई घायल

गौरतलब है कि इंडियन नेवी ने इसी साल जनवरी में 57 मल्टी रोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (युद्ध के साथ ही दूसरे कामों में भी इस्तेमाल होने वाले विमान) की खरीद प्रक्रिया को शुरू किया था और इसके लिए निविदा जारी की थी।

अभी भारतीय नौसेना के पास ऐसे 6 विमान हैं जिसमें एफ18, मिग 29 के, एफ 35 बी, एफ 35 सी प्रमुख हैं।

मिग कंपनी के सीईओ तारासेनको ने कहा, हम भारतीय सुरक्षाबलों के साथ 50 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं और अबतक हम उन्हें विमान के साथ ही उससे जुड़ी सेवा भी देते हैं।

ये भी पढ़ें : भारत ने कहा, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के ख़िलाफ़ फैसले की घड़ी नजदीक

HIGHLIGHTS

  • मेक इन इंडिया के तहत भारत के साथ मिलकर मिग 29 फाइटर जेट बना सकती है रूसी कंपनी
  • रूसी कंपनी तकनीक ट्रांसफर के साथ ही मिग 29 के फाइटर जेट को विकसित करने पर भी तैयार

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Make In India MiG-29 K jets
Advertisment
Advertisment