खर्कीव में भारतीय (Indians) छात्रों को ह्यूमन शील्ड बतौर इस्तेमाल करने के रूसी आरोपों को लेकर अमेरिका (America) ने जोरदार खंडन किया है. अमेरिका ने कहा है कि उसके पास इस बात को लेकर कोई सूचना नहीं है. इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय दूतावास लगातार भारतीय लोगों के संपर्क में है. यूक्रेनी (Ukraine) अथॉरिटी की मदद से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है. फिलहाल तक भारत को किसी छात्र को बंधक बनाने की जानकारी नहीं मिली है.
कल पीएम मोदी औऱ पुतिन में हुई बात
इस बीच पीएम मोदी ने फिर से भारतीय छात्रों की दुश्वारियों को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति ने आश्वस्त किया कि भारतीयों को निकालने के लिए रूस हरसंभव मदद करेगा. अब पता चला है कि रूस यूक्रेन के खार्कीव, सुमी एवं अन्य संघर्ष वाले इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रास्ता देने के लिये ‘मानवीय गलियारा’ बनाने के वास्ते गहनता से काम कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine: C17 लगातार भारतीयों को ला रहा वतन वापस, यूक्रेन पर हमले तेज
नामित रूसी राजदूत ने दिया आश्वासन
भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन में खार्कीव, सूमी और अन्य संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर रूस, भारत के साथ लगातार संपर्क में है और जितनी जल्द हो सकेगा, सुरक्षित रास्ता तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा, ‘हम यूक्रेन में संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए गलियारा और सुरक्षित मार्ग बनाने पर गहनता से काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से रूसी क्षेत्र तक सुरक्षित गलियारा बनाने के तरीकों पर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः छात्र की मौत के बाद यूक्रेन में तेज हुआ भारतीय वायु सेना का ऑपरेशन
जल्द शुरू होगा मानवीय गलियारा
यह पूछे जाने पर कि यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए गलियारा कब चालू होगा, भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने कहा कि यह जल्द से जल्द होगा. एक अन्य सवाल के जवाब में अलीपोव ने कहा कि यूक्रेन संकट के मद्देनजर रूस पर लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण भारत को एस-400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली की आपूर्ति करने में कोई बाधा नहीं दिखती है. अलीपोव ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति के आकलन के आधार पर भारत का निष्पक्ष रुख सिर्फ इसलिए नहीं है कि वह रूसी हथियारों पर निर्भर है.
HIGHLIGHTS
- भारत में नामित रूसी राजदूत का बड़ा आश्वासन
- कल ही पीएम मोदी और पुतिन के बीच हुई वार्ता
- यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए बड़ा मानवीय प्रयास