रूस 60 अमेरिकी राजनयिकों को निकालेगा, कांस्युलेट भी करेगा बंद

विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने कहा है कि रूस 60 अमेरिकी राजनयिकों को निकालेगा। साथ ही कहा है कि जैसे को तैसा की तर्ज पर सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अमेरिकी कांस्युलेट को बंद कर देगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
रूस 60 अमेरिकी राजनयिकों को निकालेगा, कांस्युलेट भी करेगा बंद

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

Advertisment

विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने कहा है कि रूस 60 अमेरिकी राजनयिकों को निकालेगा। साथ ही कहा है कि पूर्व डबल एजेंट सर्जेई स्कर्पल को जहर देने के मामले में जैसे को तैसा की तर्ज पर सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अमेरिकी कांस्युलेट को बंद कर देगा।

लवरोव ने कहा कि अमेरिका के राजदूत को इस 'बदले की कार्रवाई' के संबंध में जानकारी दे दी गई है।

उन्होंने कहा, 'इसमें समान संख्या में राजनयिकों को निकाला जाएगा और सेंट पीटर्सबर्ग में कांस्युलेट खोलने की अनुमति का हमारा फैसला भी वापस लिया जा रहा है।'

इससे पहले अमेरिका ने 60 रूसी राजनयिकों को निकाला था। सिएटल में रूसी कांस्युलेट जनरल के कार्यालय को भी बंद कर दिया था।

मास्को ने पहले ही चेतावनी दी थी कि रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने के मामले में वाशिंगटन और यूरोपियन यूनियन के निर्णय के खिलाफ 'कड़ा' जवाब देगा।

रूस पर कथित रूप से ब्रिटेन में अपने पूर्व जासूस और उसकी बेटी पर नर्व एजेंट से हमला करने का आरोप है।

जासूस को जहर देकर मारने के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 रूसी राजनयिकों को देश छोड़ने और सीएटल में रूस के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया था। 

और पढ़ें: अन्ना ने तोड़ा अनशन, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने पिलाया जूस

Source : News Nation Bureau

russia USA US diplomats
Advertisment
Advertisment
Advertisment