Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन जंग को दो साल हो गए हैं. इस दौरान हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. लेकिन ये युद्ध बदस्तूर जारी है. अब इस मामले पर एक नई जानकारी सामने आई है. रूस यूक्रेन वॉर में हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स की जान चली गई है. शख्स का नाम मोहम्मद असफान बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो रूसी सेना की ओर से यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहा था. कहा जा रहा है कि युवक को धोखे से किसी एजेंट ने रूसी सेना में भर्ती करवा दी.
हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद असफान की मौत रूस और यूक्रेन जंग के दौरान हो गई है. जानकारी के अनुसार इस शख्स की उम्र 30 साल है. जानकारी के अनुसार इस युवक को किसी एजेंट ने धोखे से अपने साथियों के साथ मिलकर सहायक के रूप में रूसी सेना में भर्ती करवा दी. जिसके वो न चाहते हुए भी जंग के मैदान में उतर गया. आपको बता दें कि असफान को एक बीबी और दो बच्चे हैं जो उस पर निर्भर थे.
वीडियो हो रहा है वायरल
मोहम्मद असफान की मौत उस वक्त सामने आई है जब रूस की सेना ने सात भारतीयों को अरेस्ट किया है जो इस जंग में शामिल होने जा रहे थे. वहीं, इस मामले पर एक जानकारी सामने आई है कि कुछ फर्जी एजेंस नौकरी देने के बहाने रूस ले जाते हैं और उन्हें फंसाकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध करने के लिए मजबूर कर देते हैं. वहीं, इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में कुछ युवक भारत सरकार से वतन वापसी की अपील कर रहे हैं. इसमें वो बता रहे हैं कि कैसे फंसाकर कागज पर साइन करने के लिए मजबूर कर दिया. उन्हें रसोइया और ड्राइवर की नौकरी दे रहे हैं.
रूसी सेना ने दी है जानकारी
आपको बता दें कि असफान की तरह ही कई अन्य भारतीय युवक रूसी सेना में भर्ती हो चुके हैं. हर साल मेडिकल सहित अन्य शिक्षा के लिए रूस का दौरा करते हैं और वर्तमान समय में सैकड़ों युवक रूस में रह रहे हैं. वहीं, 100 से अधिक भारतीय युवक रूसी सेना में भर्ती हो चुके हैं. ये जानकारी खुद रूसी सेना की ओर से दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक युवक को करीब दो लाख भारतीय रुपए हर महीने सैलरी के रूप में दिया जाता है इसके साथ ही 50 हजार के अन्य भत्ता दिया जाता है रूसी सेना में भर्ती होने पर. हालांकि ये 1 साल का बॉन्ड होता है और कोई भी बीच में नहीं छोड़ सकता है.
Source : News Nation Bureau