Advertisment

प्रद्युम्न मर्डर: रायन ट्रस्टी पिंटो परिवार से 26 सितंबर को होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन

रयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को समन भेजा है। पिंटो परिवार से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
प्रद्युम्न मर्डर: रायन ट्रस्टी पिंटो परिवार से 26 सितंबर को होगी पूछताछ,  पुलिस ने भेजा समन
Advertisment

रयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को समन भेजा है। पिंटो परिवार से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी।

बुधवार को, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तीन ट्रस्टियों आगस्टाइन एफ. पिंटो, उनकी पत्नी ग्रेस पिंटो और उनके बेटे रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई में गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 सितंबर को होगी।

गौरतलब है कि आठ सितंबर को गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दो का छात्र प्रद्युम्न ठाकुर अपने स्कूल के बाथरूम में मृत पाया गया था। उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

अग्रिम जमानय याचिका पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सामने मंगलवार को आई थी, लेकिन एक न्यायाधीश ने यह कहते हुए इस मामले पर सुनवाई करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह पिंटो परिवार को जानते हैं और इस मामले को दूसरे अदालत में भेजे जाने के लिए मुख्य न्यायाधीश को सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें: दाऊद के भाई कासकर का दावा, पाकिस्तान में रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन

HIGHLIGHTS

  •  प्रद्युम्न मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को समन भेजा
  • पिंटो परिवार से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी

Source : News Nation Bureau

pradyuman murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment