Advertisment

पाकिस्तान के 'अवांछित' कश्मीर मुद्दा उठाने पर मोदी सरकार की त्योरियां चढ़ी, कांग्रेस भी आई साथ

एक सरकारी सूत्र ने कहा, 'मुद्दे को उठाना अवांछित था और संदर्भ से परे था. पाकिस्तान ने एक मानवीय मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
SAARC Meeting Corona Virus

मानवीय बैठक में पाकिस्तान की अशोभनीय टिप्पणी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे पर दक्षेस (SAARC) देशों के वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर (Kashmir) के बारे में 'अवांछित' बयान देकर एक मानवीय मुद्दे का 'राजनीतिकरण' करने का प्रयास किया, जो इस तरह के मुद्दों से निपटने में उसके ढुलमुल रवैये को प्रदर्शित करता है. यह बात रविवार को सरकारी सूत्रों ने कही. वीडियो कान्फ्रेंस का उद्देश्य इस वायरस से एकजुट होकर निपटने का संदेश देना था, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ने इस मौके का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए किया और कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर में सभी तरह की पाबंदी हटा लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः MP Political Crisis LIVE: फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस, दोनों ही आजमा रहे कानूनी विकल्प

पाकिस्तान का ढुलमुल रवैया
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने 'अशिष्ट' बनने का चयन किया और वीडियो कान्फ्रेंस का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने स्वास्थ्य विषयों (पाकिस्तान के) पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार एवं संबद्ध विभाग के मंत्री जफर मिर्जा को भेजा, जो बोलने के दौरान सहज नहीं थे. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा मामले को उठाना मानवीय मुद्दे से निपटने में उसके 'ढुलमुल रवैये' को दिखाता है. एक सरकारी सूत्र ने कहा, 'मुद्दे को उठाना अवांछित था और संदर्भ से परे था. पाकिस्तान ने एक मानवीय मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया.'

यह भी पढ़ेंः फ्लोर टेस्ट पर कमलनाथ की टाल-मटोल, शिवराज बोले- MP में चल रही अल्पमत की सरकार

भारत ने दिखाई सहृदयता
सूत्रों ने कहा कि भारत वीडियो कान्फ्रेंस से पाकिस्तान को अलग रख सकता था लेकिन यह एक मानवीय मुद्दा था, इसलिए इस पड़ोसी देश को आमंत्रित किया गया. सूत्र ने कहा, 'प्रत्येक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का जवाब दिया लेकिन पाकिस्तान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को भेजने का चयन किया, जो उसमें गंभीरता की कमी को दर्शाता है.' सूत्रों ने कहा कि यहां तक कि नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी शर्मा ओली ऐसे दिन इसमें शामिल हुए जब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इससे दूर रहने का फैसला किया.

यह भी पढ़ेंः VIDEO IPL 2020 : चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को छोड़कर धोनी ने किया ये काम, आप भी देखिए

कांग्रेस ने भी की आलोचना
सूत्रों ने कहा कि जब पाकिस्तान ने (कश्मीर का) मुद्दा उठाया, तब किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस वीडियो कान्फ्रेंस में कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि इस देश को विश्व समुदाय द्वारा अलग-थलग किये जाने की जरूरत है. सिंघवी ने एक ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान इससे नीचे नहीं गिर सकता. एक मानवीय संकट के समय वह एक जूनियर मंत्री को दक्षेस के राष्ट्रप्रमुखों की बैठक में भेजता है. उसके बाद कश्मीर का मुद्दा उठाता है. उस पर तरस आता है.'

यह भी पढ़ेंः क्या है आज के अखबारों की सुर्खियां, यहां जानें

कांग्रेस प्रवक्ता ने भी दिखाए तेवर
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षेस की आयोजित बैठक में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाना उसके शासन के 'खराब और दयनीय' मानक के साथ-साथ मानव जाति के लिए खतरे वाले वैश्विक संकट की इस घड़ी में भी उसके 'अदूरदर्शी, गलत, दुर्भावनापूर्ण' प्राथमिकताओं को दिखाता है, जो चौंकाने वाला और शर्मनाक है.' उन्होंने दक्षेस देशों के वीडियो सम्मेलन के संबंध में मोदी सरकार की पहल की प्रशंसा भी की.'

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस पर दक्षेस बैठक में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग.
  • भारत सरकार ने बताया 'अवांछित' व मानवीय मुद्दे का 'राजनीतिकरण'.
  • कांग्रेस ने भी पाक की निंदा कर पाक को अलग-थलग करने को कहा.
pakistan corona-virus kashmir Rant saarc meeting SAARC Countries
Advertisment
Advertisment