कांग्रेस नीत युनाइटेड डेमोक्रेटिक गठबंधन (यूडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि केरल पुलिस जब तक सबरीमाला में लगाए गए निषेधाज्ञा को नहीं हटाती है, तब तक पार्टी प्रदर्शन जारी रखेगी. इस निर्णय की जानकारी यूडीएफ के समन्वयक बन्नी बेहानन ने नेतृत्व संपर्क समिति की बैठक के तत्काल बाद मीडिया को दी. बेहानन ने कहा, 'हमने निर्णय लिया है कि हमारा विरोध सबरीमाला में निषेधाज्ञा जारी रहने तक जारी रहेगा. हमारा प्रदर्शन विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखेगा.'
राज्य विधानसभा का व्यापार सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है.
केरल पुलिस ने सोमवार को सीआरपीसी की धारा 144 को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया था. इसके अंतर्गत एक जगह पर चार से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होती है.
बेहानन ने आरोप लगाया कि यहां 'पिनरायी विजय सरकार और भाजपा/आरएसएस ताकतों के बीच अपवित्र गठबंधन है.'
और पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान जाने से रोका था लेकिन फिर भी गए: कैप्टन अमरिंदर सिंह
उन्होंने कहा, 'विजयन और संघ परिवार के घनिष्ठ संबंध हैं और पहला, दूसरे को उनके प्रदर्शनों और उनके नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें गौरवान्वित कर रहा है.'
बेहानन ने कहा, 'दोनों ताकतों की ओर से व्यूह रचा गया है. हमारा सबरीमाला मामले में लगातार एक ही पक्ष रहा है। जब तक निषेधाज्ञा हटाई नहीं जाएगी, हम अपने प्रदर्शन को खत्म नहीं करेंगे.'
Source : IANS