प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कोविड-19 के कारण देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को आगे और बढ़ाए जाने के स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि लॉकडाउन-4 ‘‘पूरी तरह नए रंग-रूप और नए नियमों वाला होगा. पीएम मोदी ने रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों से मिले सुझावों के आधार पर नए नियम बनाए जाएंगे और उनकी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पीएम के इस ऐलान की सरहाना करते हुए उन्हें कुछ सुझान दिए हैं. दरअसल सचिन पायलट का कहना है कि सभी राज्यों में एक तरह का लॉकडाउन हो, ये मुमकीन नहीं है. ऐसे में सभी राज्यों को लॉकडाउन के दौरान गतिविधियां तय करने की छूट दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ये साफ हो चुका है कि लॉकडाउन 4.0 होगा. कितने दिनों का होगा और किन नियमें के साथ होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: 20 लाख करोड़ रुपये कहां और कैसे खर्च होंगे, आज बताएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
उन्होंने कहा, जब देश में 500 कोरोना के मामले थे जो लॉकडाउन क फैसला लिया गया था. अब जब देश में 70 हजार मामले हैं तो लॉकडाउन खोलने पर विचार कर रहे हैं. यानी खतरा अभी गया नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के बारे में बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा, इस बार में अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होहोगा. उन्हों कहा, आर्थिक पैकेज मिलना अच्छी बात है, लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे होगा, इस बारे में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा.
सचिन पायलट ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में सरकार के पास वो संकल्प शक्ति होनी चाहिए कि वो महत्वपूर्ण रिफॉर्म्स को अंडरटेक कर सके. उन्होंने कहा कि बोल्ड स्टेप लेने होंगे और वो काम करना होगाव 1991 में मनमोहन सिंह और नरसिम्हा राव ने किया था.
यह भी पढ़ें: नोएडा : परिजन नहीं हो पाए शामिल, डीएम के नेतृत्व में हुआ अंतिम संस्कार
बता दें, पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण को ‘‘लॉकडाउन-4’’ करार देते हुए कहा कि यह पूरी तरह नए रंग-रूप और नए नियमों वाला होगा. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद में कहा था कि मेरा यह स्पष्ट मानना है कि लॉकडाउन के पहले चरण में आवश्यक माने जाने वाले उपाय दूसरे चरण के दौरान जरूरी नहीं थे और इसी तरह तीसरे चरण में आवश्यक माने जाने उपाय चौथे चरण में जरूरी नहीं हैं.
उल्लेखनीय है कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था और इसका तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ध्यान दिलाया कि कई वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ कह चुके हैं कि नोवल कोरोना वायरस ‘लंबे समय तक’ हमारे जीवन का अंग रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. विश्वभर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है
Source : News Nation Bureau