कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकतंत्र के बहाने केंद्र पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी चुनाव जीतते थे. राहुल गांधी ने यह बयान अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ ऑनलाइन बातचीत दिया. राहुल गांधी ने कहा कि ''सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव करवाते थे और उन्हें जीतते थे. ऐसा नहीं था कि लोग वोटिंग नहीं करते थे, लेकिन उस वोट की सुरक्षा के लिए कोई संस्थागत ढांचा नहीं होता था.'' इस बयान के बाद केंद्र सरकार ने भी राहुल गांधी के जवाब दिया है.
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव सिर्फ यह नहीं है कि लोग जाएं और वोटिंग मशीन पर बटन दबा दें. चुनाव एक अवधारणा है. चुनाव संस्था हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि देश में ढांचा ठीक से चल रहा है. चुनाव वह है कि न्यायपालिका निष्पक्ष हो और संसद में बहस हो. इसलिए वोटों के लिए ये चीजें जरूरी हैं.
यह भी पढ़ेंः
राहुल गांधी के इस बयान के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातों पर टिप्पणी करना बेकार है क्योंकि वे विचार से नहीं करते. पता नहीं वे किस ग्रह पर रहते हैं. देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम हुसैन से करना जनता का अपमान है. गद्दाफी और सद्दाम जैसा इस देश में 1975 से 77 केवल 2 ही साल हुआ.
राहुल गांधी की बातों पर टिप्पणी करना बेकार है क्योंकि वे विचार से नहीं करते। पता नहीं वे किस ग्रह पर रहते हैं। देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम हुसैन से करना जनता का अपमान है। गद्दाफी और सद्दाम जैसा इस देश में 1975 से 77 केवल 2 ही साल हुआ:केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर pic.twitter.com/9Dw4KkNi0R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी को भी पार्टी इजाजत नहीं दे रही. वे कुछ भी बोलते रहते हैं. उनकी बात पर जवाब देना बंद कर देना चाहिए.
मुझे लगता है राहुल गांधी को भी पार्टी इजाजत नहीं दे रही। वे कुछ भी बोलते रहते हैं। उनकी बात पर जवाब देना बंद कर देना चाहिए: राहल गांधी के बयान कि खुद बीजेपी के नेता संसद में उनसे कहते हैं कि उनको किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने की आजादी नहीं है पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल pic.twitter.com/CWbthEbj0P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत में राहुल ने यह दावा भी किया कि अगर कोई फेसबुक और वॉट्सऐप को नियंत्रित कर सकता है तो फिर लोकतंत्र नष्ट हो सकता है. उनसे अमेरिकी संस्था 'फ्रीडम हॉउस' और स्वीडन की संस्था 'वी डेम इंस्टिट्यूट' की भारत के संदर्भ में की गई हालिया टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया था.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने तानाशाह सद्दाम हुसैन और मुअम्मर गद्दाफी को लेकर साधा निशाना
- ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत में दिया बयान
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने साधा राहुल गांधी पर निशाना