मेनका गांधी के हैदराबाद एनकाउंटर वाले बयान पर साध्वी प्राची ने किया हमला, कह दी ये बड़ी बात

विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित साध्वी प्राची ने हैदराबाद बलात्कार और हत्याकांड के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की चिंता पर कहा कि वह सिर्फ जानवरों से प्यार करती हैं, इसलिए ‘जानवरों’ को बचाने की कोशिश कर रही हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
मेनका गांधी के हैदराबाद एनकाउंटर वाले बयान पर साध्वी प्राची ने किया हमला, कह दी ये बड़ी बात

मेनका गांधी और साध्वी प्राची( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित साध्वी प्राची ने हैदराबाद बलात्कार और हत्याकांड के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की चिंता पर कहा कि वह सिर्फ जानवरों से प्यार करती हैं, इसलिए ‘जानवरों’ को बचाने की कोशिश कर रही हैं.

हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर मेनका ने कहा था कि जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए...आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते क्योंकि आप ऐसा करना चाहते हैं. आप कानून को अपने हाथ में नहीं सकते हैं, उन्हें (आरोपियों को) अदालत से तो फांसी मिलने ही वाली थी.

साध्वी प्राची ने रविवार को यहां मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि वह (मेनका गांधी) सिर्फ जानवरों से प्यार करती हैं, इसलिए ‘जानवरों’ को बचाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाओं पर कहा कि यदि प्रदेश की सत्ता उनके हाथ में आ जाए तो राज्य में बलात्कारी ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें:AUDIO : दिल्ली की आग के बीच फोन करके कहा- 'मैं कुछ देर का मेहमान हूं दोस्त, मेरे परिवार का अब तुम ध्यान रखना'

उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार बलात्कारियों के लिए बोलती थी कि बच्चे हैं, बच्चों से तो गलती हो ही जाती है और आज वही लोग धरने पर बैठ रहे हैं. प्राची ने देश में बलात्कार की लगातार बढ़ रही घटनाओं की निंदा की और कहा कि इसका समाधान सिर्फ वही है जो हैदराबाद पुलिस ने किया है.

और पढ़ें:Delhi Fire: पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान और मैनेजर को किया गिरफ्तार, अब तक 43 की मौत

उन्होंने कहा कि हैदराबाद पुलिस की मुठभेड़ पर पर जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, वे पहले कहां थे. उन्नाव कांड पर उन्होंने कहा कि देश की कानून व्यवस्था काफी लचर है और उप्र पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सबक लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने अपील करते हुए कहा,‘ योगी जी आपका राज तो एनकाउंटर कहलाता है तो फिर जल्दी करो इन बलात्कारियों का एनकाउंटर.'

Source : Bhasha

encounter hyderabad encounter Sadhvi Prachi Meneka Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment