कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी ने कहा है कि पीएम मोदी की छवि 'गंगा की तरह साफ है।'
राहुल गांधी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य पहुंचे थे जहां उन्होंने मेहसाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आईटी के रिकॉर्ड में सहारा अधिकारियों की नोटिंग में यह दावा किया गया है कि अक्टूर 2013 से फरवरी 2014 के बीच उन्होंने मोदी को नौ बार भुगतान किया।'
राहुल ने कहा कि इस बारे में दस्तावेज आईटी विभाग के पास है, जिसने कंपनी पर उस समय छापा मारा था जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान के बाद कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'जो शख्स नेशनल हेराल्ड केस में चीटिंग के आरोप में बेल पर हैं वो गंगा समान पवित्र प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।'
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'गंगा तो मैली हो गई है, इसलिए तो गंगा सफाई का अभियान चल पड़ा है।'
और पढ़ें: राजनीतिक दलों को टैक्स छूट पर केजरीवाल मोदी पर भड़के, राहुल से भी पूछा- पीएम से क्या डील हुई
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अगस्तावेस्टलैंड घोटाले को लेकर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'यदि राहुल सोचते हैं कि ऐसे गलत आरोप लगाकर वह अगस्तावेस्टलैंड मामले की जांच को प्रभावित कर देंगे तो मैं उन्हें बता दूं कि सरकार ऐसी कोई मेहरबानी करने नहीं जा रही और सीबीआई पूरी ईमानदारी के साथ जांच करेगी और किसी दबाव में नहीं आएगी।'
रविशंकर के आरोप के बाद सुरजेवाला ने संभाला मोर्चा
रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा।
और पढ़ें:बीजेपी की सफाई पर कांग्रेस का पलटवार, गंगा मैली है इसलिए सफाई जरूरी है
सुरजेवाला ने कहा, 'आयकर विभाग ने इस मामले में गोलमाल की बात कही और जांच की सिफारिश की। आईटी विभाग ने सीबीआई से जांच के लिए कागजात मांगे लेकिन नहीं दिए गए। इसके बाद मोदी की सरकार आ गई। 30 महीने से मोदी जी से पूछताछ क्यों नहीं हुई। मैं भी चाहता हूं कि मोदी जी पाक साफ रहें, लेकिन वे जवाब तो दें।'
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी के पीएम पर आरोप के बाद कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
- बीजेपी ने कहा, पीएम मोदी की छवि 'गंगा की तरह साफ है'
- कांग्रेस बोली, मैं चाहता हूं कि मोदी जी पाक साफ रहें, लेकिन वे जवाब तो दें
Source : News Nation Bureau