सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोर्ट को सौंपा गए चेक से 19 जून तक भुगतान नहीं होता है तो उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए सहारा की 19 जून तक परोल बढ़ा दी है। रॉय को अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए 6 मई, 2016 को पैरोल दिया गया था, जिनका 5 मई को निधन हो गया था। गुरुवार को सुब्रत रॉय व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश हुए।
सहारा ने 1500 और 550 करोड़ के दो पोस्ट डेटेड चेक दाखिल किए हैं। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, '19 जून तक चेक के कैश न होने पर उन्हें तिहाड़ भेज दिया जाएगा।'
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को कहा था कि अगर सहारा समूह आदेश के मुताबिक बाजार नियामक सेबी के पास 5,092 करोड़ रुपये जमा कराने में नाकाम होता है तो समूह की महाराष्ट्र में स्थित एंबी वैली संपत्ति की नीलामी करा दी जाएगी।
शीर्ष न्यायालय ने अपने 28 फरवरी के आदेश में सहारा को अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने की अनुमति दी थी, लेकिन उसे 13 अप्रैल, 2017 तक सेबी के पास 5,092.64 करोड़ रुपये जमा कराने के आदेश दिए थे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- सहारा-सेबी केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को दी कड़ी चेतावनी
- SC ने कहा, चेक से 19 जून तक भुगतान नहीं होता है तो उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा
Source : News Nation Bureau