पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के बिजनेसमैन सज्जन जिंदल के बीच हुई अघोषित मुलाकात के बाद पाकिस्तानी मीडिया और विश्लेषक मोदी और शरीफ के बीच होने वाली संभावित भूमिका के तौर पर देख रहे हैं।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक सज्जन जिंदल प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं और उनका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ भी दोस्ताना संबंध है। अखबार कुछ विश्लेषकों के हवाले से बताता है कि जिंदल की शरीफ से मुलाकात बैकचैनल डिप्लोमेसी का हिस्सा हो सकता है, जिसकी मदद से दोनों देशों के बीच संबंध सुधारे जा सके।
अखबार सूत्रों के हवाले से यह बताता है कि पाकिस्तान के सैन्य और नागरिक सरकार की अनुमति के बिना जिंदल पाकिस्तान की यात्रा कर ही नहीं सकते थे।
बातचीत की अटकलों के जोर पकड़ने के बाद शरीफ की बेटी मरियम को ट्वीटर पर सफाई देनी पड़ी। मरियम ने लिखा, 'जिंदल प्रधानमंत्री के पुराने दोस्त हैं। दोनों की बैठक में कुछ भी सीक्रेट नहीं है। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए। धन्यवाद।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंदल और उनका प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बेनजीर भुट्टो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा जहां प्रधानमंत्री के बेटे हुसैन नवाज और मरियम नवाज से दामाद रहील मुनीर ने उनका स्वागत किया।
जिंदल इससे पहले 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में थे जब प्रधानमंत्री मोदी ने यहां का दौरा किया था। वह शरीफ के जन्मदिन के मौके पर भी पाकिस्तान में मौजूद थे।
और पढ़ें: 26/11 मुंबई आतंकी हमला: पाकिस्तान ने दोबारा मामले की जांच से किया इनकार
HIGHLIGHTS
- सज्जन जिंदल और नवाज शरीफ की मुलाकात से भारत-पाक बातचीत की अटकलें तेज, मोदी और शरीफ दोनों के करीबी माने जाते हैं जिंदल
- सज्जन जिंदल और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात को पाकिस्तानी मीडिया बैकचैनल डिप्लोमेसी की कोशिशों की तरह देख रहा है
Source : News Nation Bureau