Sam Pitroda Resigns: ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीते दिनों वे विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब, पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चाइनीज और दक्षिण भारत में रहने वालों को अफ्रीकियों से तुलना की थी. कांग्रेस ने इस दौरान पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है. उसके सहयोगी दलों ने भी बयान को गलत बताया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि 'सैम पित्रोदा की ओर से भारत की अनेकताओं को जो उपमाएं दी गई हैं, वो गलत और दुर्भाग्यपूर्ण हैं, अस्वीकार्य हैं. कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूरी तरह से अलग करती है, वहीं इसका खंडन करती है.'
ये भी पढ़ें: दिल्ली के RML अस्पताल में CBI की कार्रवाई, रिश्वत लेने के मामले में दो डॉक्टर समेत 9 गिरफ्तार
आपको बता दें कि सैम पित्रोदा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ.मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे हैं. सैम पित्रोदा अकसर बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में पित्रोदा के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस बयान पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज काफी नाराज हूँ. मुझे कोई गाली दे, मुझे गुस्सा नहीं आता. मैं इसे सहन कर जाता हूं. मगर आज शहजादे के फिलॉस्फर (सैम पित्रोदा) ने इतनी गाली दी, जिसने मुझमें गुस्सा भर दिया है. कोई मुझे ये बताए कि क्या उनके देश में चमड़ी के आधार पर योग्यता तय होगी. संविधान सिर पर लेकर नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग को आधार मान कर मेरे देशवासियों के अपमान में जुटे हैं."
सैम पित्रोदा ने क्या कहा था?
सैम पित्रोदा ने कहा था, भारत ऐसा विविधतापूर्ण देश रहा है, जहां पर पूरब के लोग चीनी जैसे दिखाई देते हैं. पश्चिम के लोग अरब के लोगों की तरह दिखते हैं. उन्होंने उत्तर के लोगों को गोरे और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन जैसा बताया था. उन्होंने कहा था कि इस तरह से विविध भारत की पहचान हमारे सामने है. हर कोई इस पर विश्वास करता है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह अंतर कोई मायने नहीं रखता है. यहां हम सभी भाई बहन की तरह हैं, हम सभी की भाषा और संस्कृति का सम्मान करते हैं.
Source : News Nation Bureau