आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नेशनल शेड्यूल कास्ट कमीशन के वाइस चेयरमैन अरुण हलदर ने रविवार को समीर वानखेड़े से उनके घर में मुलाकात की. कमीशन ने वानखेड़े के पूरे परिवार के साथ मुलाकात कर जरूरी दस्तावेज देखें और उसकी कॉपी भी साथ ले गए. वहीं, समीर वानखेड़े के घर छापे का रहस्य गहरा गया है. कुछ लोग उनके घर करने के लिए आए थे.
यह भी पढ़ें : अमित शाह बोले- आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से...
पिछले दिनों NCB के आफिसर समीर वानखेड़े के घर तीन लोग रेकी करने आए थे. इन लोगों ने खुद को पुलिस बताया. रेकी करने वाले लोगों ने कहा था कि हम पुलिस वाले हैं और गोरेगांव पुलिस स्टेशन से आए हैं. जब समीर वानखेड़े ने पुलिस से पता किया तब पता चला कि गोरेगांव पुलिस ने किसी को भी नहीं भेजा था और फिर वानखेड़े ने सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में साइबर हमला, बैंक सेवाओं को किया बाधित
जब समीर वानखेड़े ने रेकी करने वाले तीनों लोगों को फोन किया तो ट्रू कॉलर में उनका नाम इमरान खान, हैदर शेख, अवैज़ हाशमी आ रहा है. ये तीनों लोग वानखेड़े के घर पर रेकी करने आए थे. हालांकि, अभी तक इन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये कहां रहते हैं और इनका क्या मकसद था.