Advertisment

भारतीय क्रू मेंबर्स समझौता एक्सप्रेस लेकर पहुंचे अटारी, पाक ने रोकी थी वाघा बार्डर पर ट्रेन

भारतीय क्रू ने अपने इंजन के साथ की वापसी, अटारी पहुंची समझौता एक्सप्रेस

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
भारतीय क्रू मेंबर्स समझौता एक्सप्रेस लेकर पहुंचे अटारी, पाक ने रोकी थी वाघा बार्डर पर ट्रेन

समझौता एक्सप्रेस (फाइल)

Advertisment

धारा 370 पर भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी कई निर्णय ले लिए जिनमें से एक निर्णय उसने समझौता एक्सप्रेस को भारत जाने से मना कर दिया था. समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तानी ड्राइवर ने वाघा बार्डर पर खड़ी कर दी. जिसके बाद भारतीय क्रू मेंबर्स ने अपने इंजन के साथ भारतीय यात्रियों की वापसी स्वदेश करवाई है. पाकिस्तानी क्रू मेंबर्स ट्रेन को वाघा बार्डर में खड़ा कर दिया था. अब भारतीय क्रू मेंबर उस ट्रेन को लेकर निकल पड़े हैं और ट्रेन अटारी पहुंचने वाली है. 

इसके पहले सभी प्रकार के व्‍यापार पर रोक लगाने, द्विपक्षीय संबंधों को खत्‍म करने और राजनयिक संबंध को तोड़ने जैसे घोषणाएं करने वाले पाकिस्‍तान ने अब लाहौर-नई दिल्‍ली के बीच चलने वाली समझौता एक्‍सप्रेस की सेवा को बंद करने का फैसला किया है. पाकिस्‍तानी मीडिया की मानें तो लाहौर से नई दिल्‍ली के बीच अब समझौता एक्‍सप्रेस अगले आदेश तक नहीं चलेगी. इससे पहले पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के विरोध स्‍वरूप समझौता एक्सप्रेस सेवा को समाप्‍त कर दिया था. कुछ दिनों तक सेवा निलंबित रही थी, जिसके बाद 4 मार्च को पाकिस्‍तान ने इस सेवा को बहाल करने का फैसला लिया था. बता दें कि यह ट्रेन लाहौर से सोमवार और गुरुवार को चलती है.

Source : मधुरेंद्र कुमार

pakistan Samjhauta Express India Passengers Indian Crew Members
Advertisment
Advertisment
Advertisment