Live: समझौता ब्लास्ट केस में 4 बजे आएगा फैसला, असीमानंद कोर्ट में हैं मौजूद

हरियाणा के पंचकूला की स्पेशल एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट केस मामले में सोमवार को फैसला सुना सकती है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Live: समझौता ब्लास्ट केस में 4 बजे आएगा फैसला, असीमानंद कोर्ट में हैं मौजूद

समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 में बम धमाका हुआ था (File)

Advertisment

हरियाणा के पंचकूला की स्पेशल एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट केस मामले में सोमवार को फैसला सुना सकती है. इस केस में  बहस पूरी हो चुकी है . सुनवाई के लिए सोमवार को मामले के आरोपी असीमानंद, कमल चौहान, लोकेश शर्मा और राजिंदर चौधरी पूंचकूला कोर्ट में पहुंच गए हैं. कोर्ट के बाहर आरोपियों के समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे गाए. भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 में बम धमाका हुआ था. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी. ब्लास्ट में 12 लोग घायल हो गए थे. ट्रेन दिल्ली से लाहौर जा रही थी. 

Source : News Nation Bureau

Hearing Samjhauta Express blast case nia court. panchkula
Advertisment
Advertisment
Advertisment