Advertisment

Samsung Galaxy note 8 स्मार्टफोन अगस्त में हो सकता है लॉन्च, 64 और 256 GB इंटनरल मेमोरी से होगा लैस

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग बाजार में अपने नए मॉडल गैलेक्सी 8 को लॉन्च करने वाली है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Samsung Galaxy note 8 स्मार्टफोन अगस्त में हो सकता है लॉन्च, 64 और 256 GB इंटनरल मेमोरी से होगा लैस
Advertisment

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग बाजार में अपने नए मॉडल गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के फीचर्स सामने आ गए हैं।

रिपोर्ट के मताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के दो वैरिएंट में बाजार में उतारेगी। इन दोनों ही मॉडल की मेमोरी को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों मॉडलों की कीमत 1000 से 1100 डॉलर के बीच हो सकती है। सैमसंग कंपनी इन दोनों मॉडल को अगस्त या फिर सितंबर लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि भारत के स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग का दबदबा और ये लीडिंग कंपनी है।

ये भी पढ़ें: जीएसटी में जानें क्या होगा सस्ता-महंगा, किस पर लगेगा कितना टैक्स

ये भी पढ़ें: GST से एंटी कैंसर, HIV, एंटी डायबिटीज और एंंटीबायोटिक्स समेत 761 दवाएं नहीं होंगी महंगी

HIGHLIGHTS

  • अगस्त में लॉन्च हो सकता है गैलेक्सी नोट 8
  • सैमसंग गैलेक्सी 8 को 64 जीबी और 128 के दो वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा

Source : News Nation Bureau

samsung galaxy Samsung Galaxy Note8 Galaxy Note8
Advertisment
Advertisment