जनरल बिपिन रावत की मौत पर लोगों के मन में है संदेह... दूर करे मोदी सरकार

शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि जनरल रावत ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Sanjay Raut

संजय राउत ने की मोदी सरकार से संदेह दूर करने की मांग.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत लोगों के मन में संदेह पैदा करती है. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि जनरल रावत ने हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सैन्य प्रतिक्रिया तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. संजय राउत ने पूछा, 'इसलिए, जब ऐसी दुर्घटना होती है तो लोगों के मन में संदेह पैदा होता है.'

पीएम और रक्षा मंत्री करें संदेह दूर
राउत ने कहा कि जनरल रावत को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर दो इंजनों द्वारा संचालित एक आधुनिक हेलीकॉप्टर था. उन्होंने पूछा, 'हम सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण का दावा करते हैं तो ऐसा कैसे हो सकता है?' राउत ने दावा किया कि इस दुर्घटना से पूरा देश और नेतृत्व भ्रमित हो सकता है और रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री को सभी संदेह को दूर करना चाहिए. शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि जनरल रावत ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

बिपिन रावत समेत 11 कर्मियों की हुई थी मौत
भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई थी. वायुसेना ने इस बात की जानकारी दी थी. इन सभी जाबांजों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले गुरुवार की रात को पीएम नरेंद्र मोदी समेत सैन्य और राजनीति के क्षेत्र के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

HIGHLIGHTS

  • ऐसी घटनाएं लोगों के मन में संदेह पैदा करती हैं
  • पीएम और रक्षा मंत्री इन सभी संदेहों को दूर करें
  • आज होगा जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
Modi Government Sanjay Raut CDS मोदी सरकार Bipin Rawat संजय राउत हेलीकॉप्टर क्रैश बिपिन रावत Tragic end Suspicion संदेह
Advertisment
Advertisment
Advertisment