Manipur violence : मणिपुर में पिछले दो महीने से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा जारी है. मणिपुर हिंसा का समाधान ढूंढने के बजाये अब विपक्ष राजनीति कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो दिवसीय दौरे पर गए थे और हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut Statement) ने रविवार को मणिपुर हिंसा पर बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ घूमने जा रहे तो जाएं सावधान, बारिश मचा रही तबाही, बद्रीनाथ समेत ये रूट्स बंद
संजय राउत ने कहा कि अगर मणिपुर की हिंसा (Manipur violence) पूर्व नियोजित है तो आपके ही केंद्र सरकार, राज्यपाल, सीएम हैं. किसने यह (हिंसा) पूर्व नियोजित की? मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ है, लेकिन आपने चीन को क्या सबक सिखाया? कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर गए हैं, वह बड़ी बात है. गृह मंत्री अमित शाह गए और एक बैठक लेकर चले गए. अब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी को मणिपुर जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Delhi: भजनपुरा में तोड़ी गई अवैध दरगाह, मंदिर भी हटा, भारी पुलिस फोर्स तैनात
आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है. इस हिंसा में अबतक कई लोगों की जान चली गई है और कई लोग पलायन कर गए हैं. हिंसाग्रस्त लोग अब राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं. इस बीच राहुल गांधी का मणिपुर दौरा हिंसा की आग और भड़का सकता है, इसलिए वहां पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया था. इसके बाद वे वापस इंफाल आ गए थे और वहां हिंसाग्रस्त लोगों का हालचाल जाना था.