संजय राउत का PM मोदी और शाह पर निशाना, किसानों के लिए दिल है तो सीधे बात करें

किसान आंदोलन को लेकर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि किसानों के भारत बंद को लेकर कोई राजनीति नहीं की जा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Sanjay Raut

संजय राउत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

किसान आंदोलन को लेकर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि किसानों के भारत बंद को लेकर कोई राजनीति नहीं की जा रही है. किसान बिना किसी राजनीतिक झंडे के अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में ये हमारा दायित्व है कि हम भी उनके साथ खड़े हो. 

संजय राउत ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार के पास जरा भी दिल है तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह खुद वहां जाएं और किसानों से बात करें. 

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज 'भारत बंद' आह्वान किया है. किसान आज देशभर में चक्का जाम करेंगे. किसान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सड़कों पर चक्का जाम करेंगे. प्रदर्शन के तहत उत्तरी राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसान सड़कों पर उतरे हैं. किसान 12 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हैं. यहां हजारों की संख्या में किसानों ने डेरा डाल रखा है. किसानों के इस आंदोलन भी राजनीति भी जमकर हो रही है. 'भारत बंद' को देश के तमाम विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है.

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut farmer-bill farmer-protest-latest-news अमित शाह संजय राउत
Advertisment
Advertisment
Advertisment