वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को इज़राइल में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वह पवन कपूर का स्थान लेंगे, जिन्होंने 2016 में इज़राइल में राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया था. 1997 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी सिंगला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (पीएस) के रूप में कार्यरत थे। उन्हें 2014 में इस पद पर नियुक्त किया गया था.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंगला के जल्द ही नया कार्यभार संभालने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:अश्वेत महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर 'भड़कीं' एंजेला मार्केल, कही ये बात
एक अन्य नियुक्ति में, उपेंद्र सिंह रावत को पनामा गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नामित किया गया है। रावत के भी जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है.
इधर, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विवेक कुमार को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक आदेश में इसकी सूचना दी गयी है.