Advertisment

संस्कृत में शपथ लेने वाले 47 सांसदों को संस्कृत भारती ने किया सम्मानित

संस्कृत भारती ने केंद्रीय मंत्रियों हर्षवर्धन, प्रताप सारंगी, अश्विनी चौबे और श्रीपद येसो नाइक समेत 47 नवनियुक्त लोकसभा सांसदों को सम्मानित भी किया. इन सभी सांसदों ने गोपनीयता की शपथ संस्कृत में ली थी

author-image
Aditi Sharma
New Update
sanskrit bharti

sanskrit bharti( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समर्थित संगठन संस्कृत भारती ने कहा है कि संस्कृत भारत की एकजुट करने वाली भाषा है और नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार को इसे देश में हर स्तर पर बढ़ावा देना होगा. संस्कृत भारती ने केंद्रीय मंत्रियों हर्षवर्धन, प्रताप सारंगी, अश्विनी चौबे और श्रीपद येसो नाइक समेत 47 नवनियुक्त लोकसभा सांसदों को सम्मानित भी किया. इन सभी सांसदों ने गोपनीयता की शपथ संस्कृत में ली थी. संस्कृत भारती के राष्ट्रीय महासचिव और आरएसएस के वरिष्ठ नेता दिनेश कामत ने कहा कि सांसदों को प्राचीन भाषा से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से संपर्क किया गया है. 

आरएसएस प्रबुद्ध मंडल के सदस्य कामत ने कहा, 'आंबेडकर (भीम राव आंबेडकर) ने कहा था कि संस्कृत को भारत की राजभाषा बनाया जाना चाहिए. जब डॉक्टर साहब (आंबेडकर) से कहा गया कि संस्कृत भाषा को ब्राह्मणों से जोड़कर देखा जाता है और उन्हें इसका प्रचार नहीं करना चाहिए, तो आंबेडकर ने अपने अनुयाइयों से कहा कि संस्कृत के महान कवि व्यास, वाल्मीकि और यहां तक कि कालिदास भी ब्राह्मण नहीं थे. संस्कृत मानव का विकास करती है, यह भारत को एकीकृत करती है.'

यह भी पढ़ें: CM योगी की अनोखी पहल, अब संस्कृत में जारी की जाएंगी प्रेस विज्ञप्ति

संस्कृत भारती के वर्तमान में देशभर में 585 केंद्र हैं. भारत की प्राचीन भाषा की महत्ता याद दिलाते हुए कामत ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद 37 सांसदों ने संस्कृत में शपथ ली थी और इस बार (2019) यह संख्या बढ़कर 47 हो गई.

कामत ने कहा, 'ना सिर्फ सांसदों ने संस्कृत में दिलचस्पी दिखाई है, बल्कि इस भाषा को चीन समेत 40 देशों और दुनियाभर की 254 यूनिवर्सिटीज में पढ़ाया जा रहा है और इस पर शोध किया जा रहा है. यह सभी भारतीय भाषाओं की जननी है और यहां तक कि दक्षिण-पूर्वी एशिया की भाषाओं पर भी इसका प्रभाव है. संस्कृत में 45 लाख पांडुलिपियां हैं लेकिन बदकिस्मती से सिर्फ 25,000 ही प्रकाशित हुई हैं.'

यह भी पढ़ें: यूपी में हुआ दुनिया का सबसे अनोखा क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरे खिलाड़ी.. संस्कृत में हुई कमेंट्री

यहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के अतिरिक्त आरएसएस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. संघ के शीर्ष नेताओं में से एक इंद्रेश कुमार ने कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति की पहचान कराती है. इस भाषा को सभी राज्यों के सभी संस्थानों में बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

Sanskrit MP Harshvardhan Sanskrit Bharti 47 mp honoured kaushal kishor tiwari
Advertisment
Advertisment