Advertisment

Farmers Protest : संत बाबा राम सिंह ने जानिए खुद क्यों मारी गोली

बाबा का जन्म जगरांव पंजाब में हुआ था. वह छह बहनों में इकलौते भाई थे. मैंने उनसे कीर्तन प्राप्त किया था. रागी गुलाब सिंह कहते हैं, 'जब यह घटना हुई उस वक्त भाई मंजीत सिंह उनके नजदीक ही थे. वह बाबा राम सिंह के हुजूरी सेवक हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Sant Baba Ram Singh

संत बाबा राम सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में तीन सप्ताह से चल रहे किसान आंदोलन के बीच बुधवार को कोंडली बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा बुड्ढा साहेब प्रचारक सभा करनाल के सेक्रटरी गुलाब सिंह कहते हैं कि मैं साल 1996 से उनका शिष्य हूं.

यह भी पढ़ें : अटारी बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठिए किए ढेर, AK-47 बरामद

बाबा का जन्म जगरांव पंजाब में हुआ था. वह छह बहनों में इकलौते भाई थे. मैंने उनसे कीर्तन प्राप्त किया था. रागी गुलाब सिंह कहते हैं, 'जब यह घटना हुई उस वक्त भाई मंजीत सिंह उनके नजदीक ही थे. वह बाबा राम सिंह के हुजूरी सेवक हैं. वह हर वक्त बाबा जी के साथ ही रहते हैं.' गुलाब सिंह ने कहा, '8 और 9 दिसंबर को बाबाजी ने करनाल में अरदास समागम रखा, जिसमें कई जत्थे आए थे. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में शीत लहर का कहर, अगले दो दिन और सताएगी सर्दी

बाबाजी ने अरदास की कि किसान आंदोलन में जो भी किसान शामिल हैं, वे सुखशांति से अपने घर पहुंचें. 9 दिसंबर को बाबाजी किसान आंदोलन में 5 लाख रुपये देकर आए थे. इसके बाद बाबाजी वहां पर गर्म कंबल देकर भी आए. वह हर रोज अपने जत्थे समेत पहुंच रहे थे. हर दिन वह डायरी लिखते थे. वह कहते कि मुझसे यह दुख नहीं देखा जा रहा.' 

यह भी पढ़ें : दिल्ली का एक दिन का विधानसभा सत्र आज, MCD में 2400 करोड़ रुपये की अनियमितताओं पर होगी चर्चा

बाबा राम सिंह गाड़ी में बैठे हुए थे. फिर उन्होंने एक नोट लिखा. उन्होंने इसमें लिखा कि किसान आंदोलन से दुखी होकर कई भाइयों ने अपनी नौकरी छोड़ी, अपना सम्मान वापस किया. ऐसे में मैं अपना शरीर समर्पित कर रहा हूं. पिस्टल गाड़ी में पड़ा हुआ था. वही लेकर उन्होंने खुद को शहीद कर लिया. 

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan punjab-farmers-protest farmers-protest-2020 delhi-kisan-andolan किसान आंदोलन Kisan Andolan 2020 Sant Baba Ram Singh suicide Sant Baba Ram Singh संत बाबा राम सिंह बाबा राम सिंह
Advertisment
Advertisment