राम जन्मभूमि न्यास को संत समिति देगी 40 किलो पीतल, 51 किलो चांदी की ईंटें

अखिल भारतीय संत समिति ने राम जन्मभूमि न्यास को 40 किलोग्राम पीतल और 51 किलोग्राम चांदी की ईंटें देने का फैसला किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
राम जन्मभूमि न्यास को संत समिति देगी 40 किलो पीतल, 51 किलो चांदी की ईंटें

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अखिल भारतीय संत समिति ने राम जन्मभूमि न्यास को 40 किलोग्राम पीतल और 51 किलोग्राम चांदी की ईंटें देने का फैसला किया है. शनिवार को संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला किया गया. गुजरात के आनंद में आयोजित संत समिति की बैठक में सप्तम कुबेराचार्य स्वामी अविचल दास जी को समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया, जबकि स्वामी जितेंद्रस्वामी और मनमोहन दास जी को महामंत्री बनाया गया.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी से 'राष्ट्रवाद' की सीख ले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरू की चुनावी तैयारी

समिति की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक में तीन अहम प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने से जुड़ा है. प्रस्ताव में कहा गया कि भव्य राम मंदिर बनाने के पक्ष में विश्व हिंदू परिषद और संघ परिवार जो भी निर्णय लेगा, संत समिति उसका समर्थन करेगी. प्रस्ताव में सर्वोच्च न्यायालय के प्रति सम्मान प्रकट किया गया और इस संघर्ष में जीवन समर्पित कर चुके लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि राम जन्मभूमि न्यास द्वारा जुटाई गई शिलाओं का ही उपयोग मंदिर निर्माण में किया जाए.

यह भी पढ़ेंः ननकाना साहिब में भारत विरोधी गोपाल चावला पाकिस्तानी मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल के साथ दिखे

दूसरा प्रस्ताव नागरिकता कानून से संबंधित था, जिसमें सरकार का समर्थन किया गया है. समिति ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद देते हुए सीएए और अनुच्छेद 370 पर सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने की बात कही है. समिति ने जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक जिले और प्रत्येक गांव में एक संत को स्थापित करने का निर्णय भी लिया है.

HIGHLIGHTS

  • संत समिति राम जन्मभूमि न्यास को देगी 40 किलो पीतल और 51 किलो चांदी की ईंटें.
  • शनिवार को संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला.
  • सीएए और अनुच्छेद 370 पर सरकार के साथ खड़े रहने की वकालत.

Source : IANS

Ayodhya Ram Rammandir Sant Samiti Brass Silver Bricks Ram Janmbhoomi Nyas
Advertisment
Advertisment
Advertisment