राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को 70वें संविधान दिवस (Sanvidhan Divas 2019) के मौके पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. संविधान दिवस पर आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न् 11 बजे संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में होगा जिसे प्रधानमंत्री भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया था, इसलिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था.
ये भी पढ़ें: Samvidhan Divas: 70 साल में संविधान में किए गए 103 संशोधन, सिर्फ एक को बताया असंवैधानिक
भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है. बता दें कि इसे बनने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन लगे थे. जिसके बाद समाज को निष्पक्ष न्याय प्रणाली मिली. नागरिकों को मौलिक अधिकारों की आजादी मिली और कर्तव्यों की जिम्मेदारी भी.