संयुक्त किसान मोर्चा का दावा : ट्रैक्टर परेड के बाद 100 से ज्यादा लापता

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दावा किया गया है कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के बाद से 100 से अधिक व्यक्तियों के लापता होने की सूचना मिली है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Tractor Rally

गणतंत्र दिवस से लापता है 100 किसान. मोर्चा ने किया दावा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की तरफ से ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया गया था. हालांकि उस दिन दिल्ली में काफी हिंसा देखी गई. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दावा किया गया है कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के बाद से 100 से अधिक व्यक्तियों के लापता होने की सूचना मिली है. इस पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से गहरी चिंता जताई गई है. अब ऐसे लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी संकलित करने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद अधिकारियों के साथ औपचारिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Farmer Protest: अपनी मांगों पर अड़े किसान, बिजनौर में आज होगी महापंचायत

लापता लोगों के लिए कमेटी गठित
इस बाबत एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रेम सिंह भंगू, राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला, अवतार सिंह, किरणजीत सिंह सेखों व बलजीत सिंह शामिल हैं. लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक नंबर भी जारी किया है, जिसमें उस लापता व्यक्ति का पूरा नाम, पूरा पता, फोन नंबर और घर का कोई अन्य संपर्क नंबर और कब से गायब है, यह पता चल सकता है. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आगे कहा गया, 'हम मनदीप पुनिया और अन्य पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं.'

यह भी पढ़ेंः  Budget 2021: मोदी सरकार महंगाई रोकने में रही नाकाम, 72 फीसदी प्रभावित

सरकार पर तीखा हमला
सयुंक्त किसान मोर्चा ने विभिन्न विरोध स्थलों की इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने और किसानों पर हमले की भी निंदा की. मोर्चा की तरफ से कहा गया, 'सरकार नहीं चाहती कि वास्तविक तथ्य किसानों और सामान्य जनता तक पहुंचे, न ही उनका शांतिपूर्ण आचरण की बात दुनिया तक पहुंचे. सरकार किसानों के चारों ओर अपना झूठ फैलाना चाहती है.' मोर्चा के नेताओं ने सिंघु बॉर्डर व अन्य धरना स्थलों तक पहुंचने से आम लोगों और मीडियाकर्मियों को रोकने के लिए लंबी दूरी से विरोध स्थलों की घेराबंदी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'पुलिस और सरकार द्वारा हिंसा के कई प्रयासों के बावजूद, किसान अभी भी तीन कृषि कानूनों और एमएसपी पर बहस कर रहे हैं. हम सभी जागरूक नागरिकों को स्पष्ट करना चाहते हैं कि दिल्ली मोर्चा सुरक्षित और शांतिपूर्ण है.'

farmers-protest kisan-andolan farmers-agitation किसान farmers republic-day delhi-violence किसान आंदोलन गणतंत्र दिवस Missing tractor parade दिल्ली हिंसा ट्रैक्टर परेड लापता
Advertisment
Advertisment
Advertisment