पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज रविवार को अमृतसर में हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मलेन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सरताज अजीज अमृतसर में होने वाले दो दिनों सम्मेलन में भाग लेंगे।
हालांकि सम्मेलन के दौरान उनकी भारतीय अधिकारियों से अलग से किसी बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं है। साफ शब्दों में कहा जाए तो हार्ट ऑफ एशिया के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी। जनवरी में हुए पठानकोट हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई है।
नागरोटा हमले के बाद भारत ने कहा है कि आतंक के साये में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं हो सकती। भारत ने कहा है कि लगातार हो रहे आतंकी हमले स्वीकार नहीं किये जा सकते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि नागरोटा हमले के बारे में रिपोर्ट मंगाई गई है, उसके बाद ही भारत अगले कदम के बारे में विचार करेगा।उन्होंने कहा, 'मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है।'
HIGHLIGHT
- सरताज अजीज रविवार को अमृतसर में हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मलेन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं
- सम्मेलन के दौरान हालांकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत होने की कोई योजना नहीं है
Source : News State Buraeu