आय से अधिक संपत्ति मामले (डीए केस) में सजा भुगत रही ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) महासचिव शशिकला ने सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दाखिल की है। शशिकला बेंगलुरु की एक जेल में बंद हैं।
इसी साल 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें निचली अदालत से मिली सजा को बरकरार रखा था।
सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए शशिकला, उनके रिश्तेदारों एलावारसी और वी.एन. सुधाकरन के खिलाफ निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था।
कर्नाटक की एक निचली अदालत ने मामले में चार साल कैद तथा 10 करोड़ रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
साल 1991-1996 के दौरान जयललिता के मुख्यमंत्री रहते हुए 66.65 करोड़ रुपये के आय से अधिक संपत्ति के मामले में चारों को निचली अदालत ने दोषी ठहराया था।
और पढ़ें: AIADMK चुनाव चिह्न रिश्वत मामले में दिनाकरन को कोर्ट ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड में भेजा
आपको बता दें की तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद उनकी करीबी शशिकला चर्चा में आई थी। एआईएडीएमके ने शशिकला को महासचिव नियुक्त किया था। शशिकला के महासचिव बनने के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई थी।
पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। वहीं उनकी जगह पर शशिकला के करीबी पलानीसामी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा काट रही शशिकला ने सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दाखिल की
- सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को चार साल कैद तथा 10 करोड़ रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है
Source : News Nation Bureau