तमिलनाडु में जारी सियासी घमासान ने एक और नया मोड़ ले लिया है। शशिकला ने पार्टी से निकाले गए दो नेता टीटीवी दिनकरन और वेंकटेस को एआईएडीएमके में शामिल कर लिया है। दिनकरन को पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है।
इन दोनों नेताओं को साल 2012 में जयललिता ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ये दोनों नेता शशिकला के रिश्तेदार बताए जाते हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो जेल जाने से पहले शशिकला पार्टी पर अपना वर्चस्व जामाए रखना चाहती हैं यही कारण है कि उन्होंने दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया है। साथ ही दिनकरन को पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया है।
इसे भी पढ़ेंः क्या राज्यपाल पलानीसामी को भेजेंगे सरकार बनाने का न्योता
दिनकरन इससे पहले राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं। ये शशिकला के भतीजे हैं। दिनकरन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे।
इसे भी पढ़ेंः पन्नीरसेल्वम गुट में शामिल हुईं जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार, शशिकला को सुप्रीम झटका
Source : News Nation Bureau