Advertisment

मिंटो ब्रिज घटना पर सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, बीजेपी पर मढ़ा आरोप

मानसून को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारी और मिटों ब्रिज घटना पर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Satyendra Jain

मिंटो ब्रिज घटना पर सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, बीजेपी पर मढ़ा आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मानसून को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारी और मिंटो ब्रिज घटना पर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताते हुए बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 2 घंटे के भीतर 80-90 MM बारिश हुई, ये पूरी साल का 15 फीसदी है. जो बारिश 2 महीने में होनी थी, वह सिर्फ 2 घंटे में हो गई. लेकिन पूरी दिल्ली (Delhi) और मिंटो ब्रिज से डेढ़ 2 घंटे में पानी निकाल दिया गया.

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत का बड़ा हमला, बोले- जानता था सचिन पायलट निकम्मा है

मिंटो ब्रिज की घटना पर दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'मिंटो ब्रिज पर मुझे लगता है कि पिछले साल भी जलभराव हुआ था और इस साल भा हुआ है. बीजेपी मुख्यालय बनाया गया था तो वहां जो ड्रेन थी वो इन्होंने बंद कर दी. उसको खुलवाया गया था. मुझे लगता है कि इन्होंने फिर से बंद कर दी है, जिसके चलते यह दिक्कत आई है.'

यह भी पढ़ें: फिर से काम पर लौटे सत्येंद्र जैन, बताया कैसे दे सकते हैं कोरोना को मात

बता दें कि दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण मिंटो रोड पर हुए जलभराव के चलते रविवार की सुबह लगभग 60 साल का एक व्यक्ति डूब गया. मृतक टेम्पो चालक था. वहीं एक बस चालक, कंडक्टर और एक ऑटो-रिक्शा चालक को अग्निशामक दल ने बचा लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंदन नाम का व्यक्ति आज सुबह कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर टाटा ऐस चलाकर जा रहा था. रात भर हुई बारिश के कारण मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव हो गया था. उसने अपनी गाड़ी को पानी के बीच से निकालने की कोशिश की लेकिन वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं.

BJP delhi Satyendra Jain Delhi Minto Road
Advertisment
Advertisment