SBI प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य फॉर्चून की 50 शक्तिशाली शख्सियतों में शामिल

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य को फॉर्चून की शीर्ष 50 शक्तिशाली और महान शख्सियतों की सूची में 26वां स्थान मिला है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
SBI प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य फॉर्चून की 50 शक्तिशाली शख्सियतों में शामिल

अरुंधती भट्टाचार्य

Advertisment

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य को फॉर्चून की शीर्ष 50 शक्तिशाली और महान शख्सियतों की सूची में 26वां स्थान मिला है। वह इस सूची में शामिल की गई भारत की अकेली कॉरपोरेट महिला हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को यहां एक बयान जारी कर बताया, ‘एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य को फॉर्चून की शीर्ष 50 महान नेताओं की सूची में 26वां स्थान मिला है। वे इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कॉरपोरेट नेतृत्व हैं।‘

भट्टाचार्य देश के सबसे बड़े बैंक का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। फॉर्चून की सूची में आज के चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में प्रभावी ढंग से प्रदर्शन करने वाले लोगो को शामिल किया जाता है। 

ये भी पढ़ें: ट्रेन से रवाना हुए शिवसेना सांसद गायकवाड़, AI मुद्दे पर बोलने से इंकार करते हुए कहा-उद्धव ठाकरे देंगे जवाब

बयान में कहा गया कि भट्टाचार्य ने एसबीआई की 'बुरे कर्ज' के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया है और उनके नेतृत्व में एसबीआई में 6 बैंकों का विलय किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, केंद्र सरकार किसानों की कर्ज माफी नहीं करेगा

इसमें कहा गया, ‘वे इस 211 साल पुरानी संस्था को डिजिटल युग में ले गई हैं। उन्हें एसबीआई में तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद सेवा विस्तार दिया गया है।‘

भट्टाचार्य एसबीआई की पहली महिला प्रमुख हैं और उन्होंने उस वक्त बैंक की कमान संभाली थी जब बैंक कई तरक के आर्थिक संकटों का सामना कर रहा था।

Source : IANS

News in Hindi sbi Federal Reserve स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Fortune Fortunes List SBI Chief Arundhati Bhattacharya Indian corporate अरुंधती भट्टाचार्य फॉर्चू
Advertisment
Advertisment
Advertisment