दहेज उत्पीड़न मामलों में सीधे गिरफ्तारी पर रोक की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, पूर्व निर्देशों पर जताई हैरानी

दहेज उत्पीड़न मामले में सीधे गिरफ्तारी पर रोक लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर चीफ जस्टिस ने हैरानी जताई।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
दहेज उत्पीड़न मामलों में सीधे गिरफ्तारी पर रोक की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट, पूर्व निर्देशों पर जताई हैरानी

दहेज उत्पीड़न के मामलों में सीधे गिरफ्तारी पर रोक की समीक्षा करेगा SC

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न मामले में सीधे गिरफ्तारी के फ़ैसले पर हैरानी ज़ाहिर की है।

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने फ़ैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, 'कानून के रहते अलग से गाइडलाइन कैसे बनाई जा सकती है?'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दहेज उत्पीड़न के मामलों में डिवीजन बेंच का आदेश ग़लत था।

बता दें कि डिवीजन बेंच ने इससे पहले फ़ैसला सुनाते हुए सीधे गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी और पहले की प्रकिया से अलग एक गाइड लाइन बनाई थी।

चीफ जस्टिस ने कहा कि वो डिवीजन बेंच के आदेश पर दोबारा विचार करेंगे।

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की ही दो सदस्यीय बेंच ने दहेज उत्पीड़न के मामलों में सीधे गिरफ्तारी पर रोक लगाने और मामला शुरू में वेलफेयर कमेटी को भेजने जैसे कई निर्देश जारी किए थे।

केरल धर्म परिवर्तन केस: हदिया बोली मैं अभी भी आजाद नहीं

इसके बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसे महिलाओं के हितों के खिलाफ बताते हुए अर्जी दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के तीसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा।

मुशर्रफ ने की हाफिज सईद की तारीफ, कबूला- कश्मीर में है LeT की मौजूदगी

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि दो जजों के आदेश से दहेज उत्पीड़न रोक कानून का असर कम हो जाएगा और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ेंगे। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच कर रही है।

इससे पहले जस्टिस आदर्श गोयल की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच ने गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया था। 

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों पर कंट्रोवर्सी का लंबा इतिहास रहा है

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न मामले में पूर्व बेंच के फैसले पर जताई हैरानी 
  • दहेज उत्पीड़न मामले में पूर्व बेंच ने सीधे गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी
  • सीजेआई ने कहा कि कानून के रहते अलग से गाइडलाइन कैसे बना सकते है 

Source : News Nation Bureau

Supreme Cout CJI DIPAK MISRA sc dowery case dowry harrassment
Advertisment
Advertisment
Advertisment