सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू को जजों के अवमानना के मामले में कोर्ट ने माफी दे दी है। काटजू ने सौम्या रेप और मर्डर मामले में जजों और उनके फैसले की आलोचना की थी।
पूर्व जस्टिस काटजू ने कोर्ट अपील की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने फेसबुक पर किए गए सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है और न्याय प्रक्रिया व न्यायपालिका का आदर करते हैं।
इससे पहले सुनवाई के दौरान जस्टिस काटजू की ओर से पेश हुए वकील राजीव धवन ने कहा था कि वो अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और सौम्या रेप केस में अदालत के फैसले की आलोचना करने वाले फेसबुक पोस्ट को उन्होंने हटा लिया था।
Source : News Nation Bureau