बुलंदशहर गैंगरेप केस: आज़म खान की विवादित टिप्पणी मामले पर संवैधानिक पीठ करेगी विचार

सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच अब यह तय करेगी कि क्या मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को ऐसे आपराधिक मामलों में बयान देने से रोका जा सकता है, जिनमे जांच जारी है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बुलंदशहर गैंगरेप केस: आज़म खान की विवादित टिप्पणी मामले पर संवैधानिक पीठ करेगी विचार

SC करेगा विचार- अपराधिक केस में जनप्रतिनिधियों के बयानों पर लगे रोक (फाइल फोटो)

Advertisment

बुलंदशहर गैंगरेप पर आज़म खान के विवादित बयान का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच अब यह तय करेगी कि क्या मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को ऐसे आपराधिक मामलों में बयान देने से रोका जा सकता है, जिनमे जांच जारी है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के ग़लत इस्तेमाल पर भी चिंता जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, 'लोग बिना तथ्यों की पड़ताल किए, कोर्ट की कार्यवाही के बारे में ग़लत जानकरी फैलाते है।'

बुलंदशहर गैंगरेप से जुड़ा है मामला

दरसअल यह मामला बुलंदशहर गैंगरेप मामले में आज़म खान के बयान से शरू हुआ था। आजम खान ने गैंगरेप को राजनीतिक साज़िश बताया था।

घटना की नाबालिग पीड़िता ने इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट से की थी। बाद में कोर्ट ने आज़म का माफीनामा कबूल कर लिया था। 

लेकिन इसके बाद कोर्ट ने बड़े पद पर बैठे लोगों की आपराधिक मामलों पर बेवजह बयानबाज़ी पर लगाम लगाने के मसले पर भी सुनवाई शुरू की थी। 

आज कोर्ट ने ये मामला आगे विचार के लिये संविधान बेंच को भेज दिया था।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन, आराध्या बना रही हैं कार्ड तो परिवार कर रहा है खास प्लानिंग

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Azam Khan Bulandshahar Gangrape Constitutional Bench
Advertisment
Advertisment
Advertisment