सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस कुरियन ने सीजेआई विवाद के बारे में आश्वासन देते हुए कहा है कि मामला जल्द सुलझ जाएगा।
जस्टिस कुरियन उन चार जजों में शामिल हैं जिन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ संगीन आरोप लगाए थे। जजों ने उच्चतम न्यायालय के कुछ फैसलों और चुनिंदा केसों के लिए ख़ास बेंचों के चयन को लेकर सवाल उठाते हुए अपनी बात मीडिया के सामने रखी थी।
जस्टिस जोसेफ ने कहा कि उन्होंने पूरी तरीके से न्यायपालिका और न्याय के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया।
उन्होंने इस बात को खारिज किया कि उन्होंने किसी प्रकार के नियमों का उल्लंघन किया है और आशा जताई कि उनके इस फैसले से न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट के प्रशासन में पारदर्शिता आएगी।
सुप्रीम विवाद: CJI से मिलने पहुंचे नृपेंद्र मिश्र बैरंग लौटे
जस्टिस कुरियन ने कहा, 'हमने कल वहां (नई दिल्ली) सिर्फ इतना कहा कि न्यायपालिका और न्याय के लिए खड़े हों...इससे ज्यादा और कुछ नहीं।'
जस्टिस कुरियन से बात करने जब स्थानीय पत्रकार पहुंचे तो उन्होंने मलयालम भाषा में कहा, 'एक मुद्दा सामने आया है जिस पर ध्यान देने की ज़रुरत है। यह बिल्कुल सुलझा लिया जाएगा जैसे ही सामने आया है।'
उन्होंने कहा कि जजों ने यह कदम सिर्फ 'आमजनता का विश्वास न्यायपालिका में बनाए रखने के लिए' उठाया।
यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau