Advertisment

गोवा पर्रिकर सरकार: SC बोला 16 को फ्लोर टेस्ट कराओ; कांग्रेस से पूछा- राज्यपाल के पास क्यों नहीं गये

कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकार बनाने कि लिए हॉर्स ट्रेडिंग करने का भी आरोप लगाया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गोवा पर्रिकर सरकार: SC बोला 16 को फ्लोर टेस्ट कराओ; कांग्रेस से पूछा- राज्यपाल के पास क्यों नहीं गये
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गोवा में पर्रिकर की सरकार बनाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका के लेकर कांग्रेस को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि संख्याबल के आधार पर सरकार बनाने के लिए न्योता देने का अधिकार राज्य़पाल के पास है। इसलिए अगर उनके पास संख्याबल है तो वो राज्यपाल के पास जाएं।

मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को गोवा में बहुमत परीक्षण कराने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल से इससे पहले सभी प्रक्रिया पूरी करने को कहा। 

आखिर में कोर्ट ने उनकी इस मांग को भी खारिज़ कर दिया कि पर्रिकर को शपथ न दिलाई जाए। गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर पर्रिकर मंगलवार शाम ही शपथ लेने वाले हैं।

इससे पहले कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि बड़े दल होने के नाते गोवा में सरकार बनाने के लिए पहले उन्हें मौका मिलना चाहिए था। राज्यपाल को सबसे पहले बड़ी पार्टी से चर्चा करनी चाहिए थी, न की बीजेपी से।

जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी से पूछा कि अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है तो याचिका में क्यों नहीं बताया गया कि उसके समर्थन में कितने विधायक हैं। क्या उनके पास 17 विधायकों के अलावा कोई और है क्या? अगर है तो कौन है?

कोर्ट ने कहा - जब मनोहर पर्रिकर ने दूसरे दलों के समर्थन का दावा किया तो आप लोगों ने गवर्नर के सामने इसका खंडन क्यों नहीं किया और आपने उन विधायकों का समर्थन होने का दावा क्यों नहीं दिया।

बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकार बनाने कि लिए हॉर्स ट्रेडिंग करने का भी आरोप लगाया था। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा प्रदेश में इस चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिली थी।

गौरतलब है कि रविवार को मनोहर पर्रिकर ने 21 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र राज्यपाल को सौंपा था। कांग्रेस ने गोवा की राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए।

बीजेपी नेत और पूर्व रक्षा मंत्री जब राज्यपाल से मिलने गए थे तो उन्होंने कहा कि उनके पास कुल 21 विधायकों का समर्थन है। जिनमें से 3 MGP, 3 गोवा फॉरवर्ड और दो निर्दलीय विधायक गोविन्द गावड़े और प्रसाद गांवकर शामिल हैं। जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें मंगलवार शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बुलाया था।

 

Government Formation SC Goa
Advertisment
Advertisment
Advertisment