देश के सबसे अमीर और केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में चोरी हुए 8 हीरों की जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से साफ इंकार कर दिया है।
सोमवार को इस मामले में बतौर एमिक्स क्यूरी सहयोग कर रहे गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि भगवान पद्मनाभस्वामी की मूर्ति के मस्तक पर लगे आठ प्राचीन हीरे गायब हैं। । बता दें कि मंदिर के प्रशासन में पारदर्शिता लाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा मंदिर की सुरक्षा को जल्दी से मजबूत किया जाए और मंदिर की पॉलिसी से जुड़े सभी मामलों की इन-चार्ज प्रशासनिक कमेटी ही रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में होने वाले वित्तीय खर्चों को अनदेखी की जांच के लिए तीन ऑडिटर नियुक्त करने के लिए के भी आदेश दिए है।
भगवान की मूर्ति का तिलक करने के प्रयोग में आने वाले इन गायब हुए रत्नों और आभूषणों की आधिकारिक कीमत 21.7 लाख रुपए बताई गई है। इन हीरों को गर्भगृह के पास की तिजोरियों में रखा जाता था। इन आभूषणों के गायब होने की पहली एफआईआर 6 अगस्त 2016 कराई गई थी।
इसे भी पढ़ें: पुराने नोट जमा कराने के लिए मिल सकता है एक और मौका? SC ने पूछे सवाल
HIGHLIGHTS
- 8 हीरों की जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इंकार
- मंदिर की पॉलिसी से जुड़े सभी मामलों की इन-चार्ज प्रशासनिक कमेटी ही रहेगी
Source : News Nation Bureau