कठुआ गैंगरेपः सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर सात मई तक लगाई रोक

कठुआ गैंगरेप मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कठुआ गैंगरेपः सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर सात मई तक लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

कठुआ गैंगरेप मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई सात मई निर्धारित कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट में यह फैसला उस याचिका के बाद ली है जिसमें मांग की गई थी कि गैंगरेप केस को चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए और मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा सहित तीन सदस्यों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। इस बेंच में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस इंदु मलहोत्रा शामिल हैं।

सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा, 'पीडिता के पिता की याचिका और आरोपियों की मांग पर विचार करेगी। पीड़िता के पिता ने मांग की थी कि मामले को चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए। इसके अलावा आरोपियों ने भी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।'

बता दें कि 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या का मामला इस साल जनवरी महीने का है। 4 महीने बाद अब पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों में एक पुलिस अधिकारी का नाम भी शामिल है।

इस चार्जशीट में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की पूरी कहानी बताई गई है। बच्ची को नशीली दवाएं देकर बार-बार रेप किया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

cbi SC Kathua Gang rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment