AIADMK के चुनाव चिन्ह मामले में दिनाकरन की याचिका पर SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विद्रोही नेता टी.टी.वी दिनाकरन की याचिका पर सुनवाई करेगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
AIADMK के चुनाव चिन्ह मामले में दिनाकरन की याचिका पर SC में सुनवाई

AIADMK का चुनाव चिन्ह (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विद्रोही नेता टी.टी.वी दिनाकरन की याचिका पर सुनवाई करेगा।

दिनाकरन ने याचिका दायर कर चुनाव आयोग के समक्ष दस्तावेजों को जमा कराने के लिए और समय मांगा है। समिति पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर दावे पर सुनवाई कर रही है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम.खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ की सदस्यता वाली पीठ अपराह्न दो बजे याचिका पर सुनवाई करेगी।

दिनाकरन के वकील वी. सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी के दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह पर हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि उन्हें विरोधी खेमे द्वारा दायर लगभग 20,000 पृष्ठों के दस्तावेजों को पढ़ने के लिए और समय चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः शशिकला को 5 दिनों की मिली पैरोल, बीमार पति से मिलने जाएंगी चेन्नई

उन्होंने कहा कि उन लोगों की दोबारा जांच के लिए समय चाहिए जो पहले दिनाकरन के साथ थे, लेकिन बाद में अपने बयान से पलट गए। एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग में भी सुनवाई शुक्रवार को शुरू हो रही है और यह 31 अक्टूबर को खत्म होगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

SC AIADMK election symbol
Advertisment
Advertisment
Advertisment