लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, 23 जून को मतदान

चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों के लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
election

by election Schedule( Photo Credit : twitter)

Advertisment

चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों के लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं. इनमें पंजाब की एक संगरूर और उत्तर प्रदेश की दो रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटे हैं. वहीं सात विधानसभा सीटों में त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. यहां 23 जून को मतदान डाला जाएगा. इस तरह दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव में मतदान होंगे. 

चुनाव आयोग के अनुसार, 30 मई को अधिसूचना जारी होगी. 6 जून को नामांकन की आखिरी तिथि तय होगी. 7 जून को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 9 जून तय की गई है. इन सभी सीटों पर 23 जून को मतदान होगा. वहीं 26 जून को मतगणना होगी. 

तीनों लोकसभा सीटें खाली हुईं 

गौरतलब है कि यूपी के रामपुर से आजम खान ने सांसद पद से इस्तीफा दिया था. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट से इस्तीफा दिया था. इन दोनों नेताओं ने फरवरी में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस तरह पंजाब की संगरूर सीट से भगवंत मान ने इस्तीफा दिया था. भगवंत मान अब पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए हैं. वहीं, दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट भी राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने से खाली हुई है.

Source : News Nation Bureau

by election Schedule Lok sabha by election Schedule Vidhansabha by election Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment