दिल्ली लगातार आग की चपेट में है. दिल्ली के जाफराबाद इलाके में लगातार तनाव का माहौल है. दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मंगलवार की शाम पूरी तरह पुलिस बल तैनात रहा. शाम को वहां आवाजाही एक बार फिर से शुरू हो गई. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे. दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि स्कूलों ने सभी आंतरिक परीक्षाएं टाल दी हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Violence:हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सभी स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद
सिसोदिया ने ट्वीट किया ‘‘हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे. गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सीबीएसई से भी कल की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है.’’ उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के कारण मंगलवार को छह और लोगों की मौत हो गयी. इस तरह सांप्रदायिक झड़पों में मृतकों की संख्या 13 हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- मस्ती की वह पाठशाला जहां जाएंगी 'मेलानिया', जानें कैसी होती है
सिसोदिया ने सोमवार को कहा था कि मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से भी बात की थी और एक खास जिले के लिए बोर्ड की परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था. सीबीएसई के अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि 'उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाएं टाली, बाकी इलाके में तय कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं होंगी.'