भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में बंद स्कूलों को खोल दिया गया है. राजौरी में बार्डर से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. राजौरी के डीडीसी एम असद ने बताया कि एलओसी के 5 किलोमीटर के भीतर 84 शिक्षण संस्थानों को फिर से खोला गया है. कक्षाएं और परीक्षाएं हमेशा की तरह चल रही हैं. हम बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूल में बंकर उपलब्ध करा रहे हैं, अगर युद्ध विराम उल्लंघन होता है.
बता दें कि 28 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए LoC के पास 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए गए थे. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों पर कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय वायुसेना के 12 लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों और उनके लॉन्च पैड को तबाह कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई में अगले दिन F-16 से हमला किया, जिसे हमारे मिग-21 ने तबाह कर दिया. हालांकि इस दौरान भारत का पायलट अभिनंदन पीओके में जा गिरा. जिसे पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि भारत की कूटनीति की वजह से पाकिस्तान को 60 घंटे के भीतर छोड़ना पड़ा.