PM Modi to Join SCO Summit 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उज्जेकिस्तान के समरकंद में होने वाली शंघाई सहयोग संदठन के शिखर सम्मेलन (SCO Summit 2022) में शामिल होंगे. यह शिखर सम्मेलन दो दिवसीय 15-15 सितंबर को होगा. एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी शिरकत करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर यानी बुधवार को समरकंद पहुंचेंगे और शिखर सम्मेलन में भाग लेकर 16 सितंबर को भारत लौट आएंगे. रूसी अधिकारियों ने ऐलान किया है कि एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन एक-दूसरे मुलाकात करेंगे. वहीं, शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी भी द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक साफ नहीं है कि पीएम मोदी की शी जिनपिंग या शरीफ से मुलाकात होगी या नहीं, लेकिन सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
आपको ये बता दें कि भारत अगले साल एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें रूस, चीन और पाकिस्तान के नेता शामिल होंगे. शंघाई में 2001 में शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना की गई थी. इस संगठन में वर्तमान में आठ देश शामिल हैं, जिनमें चीन, भारत, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं. साथ ही चार पर्यवेक्षक देश हैं, जिनमें बेलारूस, अफगानिस्तान, ईरान और मंगोलिया संगठन की पूर्ण सदस्यता में शामिल होना चाहते हैं. इस संगठन में छह देश- आर्मेनिया, अजरबैजान, श्रीलंका, कंबोडिया, नेपाल और तुर्की संवाद भागीदार की भूमिका में हैं.
Source : News Nation Bureau